युजवेंद्र चहल से पहले भी कई फेमस क्रिकेटर्स का हो चुका है तलाक, देखिए कौन- कौन है लिस्ट में
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी खबर है कि वो जल्द अपनी पत्नी धनश्री से अलग होंगे लेकिन इससे पहले भी कई फेमस क्रिकेटर्स का तलाक हो चुका है ।

हाल ही में आई खबरों के अनुसार, भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने वाले हैं। 2020 में अपनी शादी के चार साल बाद चहल और धनश्री का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है । आपको बता दें कि इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स का तलाक हो चुका है। इस लिस्ट में कई फेमस क्रिकटर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन- कौन शामिल है-
हार्दिक पांड्या
लंबे समय से चली आरही अटकलों के बाद नताशा स्टेनकोविक के साथ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। शादी के चार साल बाद दोनों ने तलाक लिया था। दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात को साझा किया था। हालांकि ये कपल अपने बेटे की देखरेख अभी भी कर रहा है ।
शिखर धवन
क्रिकेटर शिखर धवन 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले चुके हैं। शिखर और आयशा की शादी को 10 साल से अधिक हो चुका था और उनका एक बेटा ज़ोरावर है। आयशा और ज़ोरावर दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। आयशा की अपनी पिछली शादी से दो बेटियां भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर सालों तक अपने बेटे से नहीं मिल पाए, उन्हें बच्चे की देखभाल के लिए पैसे देने और संपत्ति बेचने के लिए भी मजबूर होना पड़ा।
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पहले निकिता वंजारा से शादी की थी। उन्होंने 2007 में शादी की लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। निकिता ने बाद में दिनेश कार्तिक के साथी मुरली विजय से शादी कर ली। इस बीच, दिनेश कार्तिक भी आगे बढ़ गए और 2015 में उन्होंने भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली। दिनेश और दीपिका के अब जुड़वां बेटे कबीर और जियान हैं।