IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, T20 में सबसे कम उम्र में शतक का कमाल
Vaibhav Suryavanshi Historic Century: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में धमाकेदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया, जानिए इस युवा खिलाड़ी के रिकॉर्ड तोड़ कारनामे।

जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को जीत की दरकार थी, और उन्होंने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा। लेकिन इस मुकाबले की असली कहानी रॉयल्स की जीत नहीं, बल्कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी रही, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने का कारनामा
वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक जमाकर नया इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक ठोक डाला, जिससे वह टी20 फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हसन ईसाखिल के नाम था।
भारतीयों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड
वैभव ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का तमगा भी अपने नाम किया। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। इस उपलब्धि पर खुद यूसुफ पठान ने वैभव को बधाई दी।
11 छक्कों की बरसात, नया इतिहास रच दिया
अपनी विस्फोटक पारी में वैभव ने 11 छक्के लगाए, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले मुरली विजय ने 2010 में 11 छक्के जड़े थे। साथ ही, वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में 10 छक्के लगाए थे।
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी कर दी। यह राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2022 में जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने 155 रन जोड़े थे।
वैभव सूर्यवंशी: भारतीय क्रिकेट का नया सूरज
वैभव की इस पारी ने साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है। उनकी बल्लेबाज़ी में न सिर्फ ताकत है, बल्कि खेल के प्रति गहरी समझ भी है। आने वाले समय में वैभव सूर्यवंशी का नाम क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों पर सुनाई देना तय है।