Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"पता नहीं क्या गलत हुआ…" 2 रन से हार पर भावुक हुए रियान पराग, बोले- खुद को मानता हूं दोषी

आईपीएल में 2 रन से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा- नहीं पता क्या गलत हुआ, खुद को मानता हूं दोषी। जानिए क्या बोले मैच के बाद।

"पता नहीं क्या गलत हुआ…" 2 रन से हार पर भावुक हुए रियान पराग, बोले- खुद को मानता हूं दोषी

आईपीएल 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबला बेहद करीबी रहा। लक्ष्य था 181 रन का, और टीम ने एक समय तक जीत की पूरी बुनियाद भी बना ली थी। लेकिन अंतिम ओवरों में खेल ऐसा पलटा कि जीत हाथ से फिसल गई। कप्तान रियान पराग इस हार से बेहद भावुक दिखे और उन्होंने खुलकर कहा, "मैं नहीं जानता हमने क्या गलत किया। हम जीत के इतने करीब थे… लेकिन फिर भी चूक गए।"

जायसवाल की पारी भी जीत नहीं दिला सकी
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 74 रन बनाए। उनकी 52 गेंदों की इस पारी में चार छक्के और पांच चौके शामिल रहे। उनके प्रदर्शन के दम पर टीम 18वें ओवर तक बेहद मजबूत स्थिति में थी। लेकिन फिर आया आवेश खान का वह ओवर, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी।

आवेश खान की गेंदबाज़ी ने दिलाया लखनऊ को मैच
लखनऊ की ओर से आवेश खान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 18वें ओवर में दो बड़े विकेट झटके – जायसवाल और रियान पराग। इसी के साथ राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और टीम पांच विकेट पर सिर्फ 178 रन ही बना सकी। रियान पराग ने कहा, "हमें 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था, मैं खुद को इसका जिम्मेदार मानता हूं।"

लखनऊ की पारी का टर्निंग पॉइंट बना आखिरी ओवर
इससे पहले, लखनऊ की पारी में एडेन मारक्रम ने 66 रन और आयुष बडोनी ने 50 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन सबसे निर्णायक रहा अब्दुल समद का अंतिम ओवर, जिसमें उन्होंने संदीप शर्मा पर चार छक्के जड़ते हुए 27 रन बटोरे। यही ओवर अंत में राजस्थान पर भारी पड़ गया। रियान ने इस पर कहा, "मुझे लगा था हम उन्हें 170 के अंदर रोक लेंगे, लेकिन आखिरी ओवर ने खेल बदल दिया।"