IPL 2025 में 13 साल का खिलाड़ी मचाएगा धमाल! तेंदुलकर-युवराज का रिकॉर्ड तोड़, बड़े-बड़ों की कर देगा छुट्टी!
IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इतिहास रचने को तैयार हैं। रणजी और अंडर-19 में धाकड़ प्रदर्शन कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। क्या यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा?

क्रिकेट के मैदान में नया इतिहास लिखने की तैयारी हो चुकी है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही एक नाम हर किसी की जुबान पर है – वैभव सूर्यवंशी। अगर यह खिलाड़ी मैदान पर उतरता है, तो महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलने वाला सबसे कम उम्र का क्रिकेटर बन जाएगा।
13 साल की उम्र और 1.1 करोड़ की कीमत
राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई।
महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलने की दहलीज पर खड़ा यह खिलाड़ी नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।इससे पहले 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर चुका है। इतनी कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
अंडर-19 में ताबड़तोड़ शतक से मचा दिया तहलका
वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़ दिया।यह अंडर-19 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक था। 62 गेंदों पर 104 रन की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। 13 साल 188 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो (14 साल 241 दिन) के नाम था।
18 की उम्र में संजू सैमसन, 13 में वैभव – नया युग शुरू
राजस्थान रॉयल्स ने पहले भी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है –संजू सैमसन ने 18 साल की उम्र में आईपीएल खेला।रवींद्र जडेजा 19 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने। अब वैभव सूर्यवंशी 13 साल की उम्र में इस लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी – रिकॉर्ड्स की मशीन
सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू।
सबसे कम उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी।
अंडर-19 एशिया कप 2024 में 44 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।लगातार हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
"क्या आईपीएल 2025 में वैभव रचेगा इतिहास?"
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 13 साल का यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में बड़े दिग्गजों को चुनौती दे पाएगा या नहीं। अब तक के रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि क्रिकेट में नई लकीर खींचने आया है।