Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025 की होने को है शुरुआत! लेकिन कब तक होगी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की वापसी!

संजू सैमसन फिट हैं, ये बात फ्रैंचाइजी और फैंस के लिए अच्छी है। लेकिन कहा जा रहा है कि संजू सैमसन आईपीएल के शुरूआती मैचों को मिस कर सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड सीरीज के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे।

IPL 2025 की होने को है शुरुआत! लेकिन कब तक होगी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की वापसी!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन की इंजरी पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। संजू कब तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, फैंस को इस बात की चिंता है। लेकिन संजू सैमसन कब तक वापसी कर सकते हैं, जानिए इस लिस्ट में...

कब तक संजू होंगे कैंप में शामिल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन कप्तान संजू सैमसन कैंप का हिस्सा नहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और फैंस बेसब्री से अपने कप्तान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शनिवार या फिर रविवार को संजू सैमसन कैंप ज्वॉइन कर लेंगे। 

इंग्लैड सीरीज मे हुए थे चोटिल

संजू सैमसन फिट हैं, ये बात फ्रैंचाइजी और फैंस के लिए अच्छी है। लेकिन कहा जा रहा है कि संजू सैमसन आईपीएल के शुरूआती मैचों को मिस कर सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड सीरीज के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट बॉल संजू सैमसन को लगी थी। बताते चलें कि इस समय संजू सैमसन बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं।

इस बार खिताब की दावेदार है टीम

संजू सैमसन आईपीएल के 167 मुकाबले खेल चुके हैं।  खिलाड़ी के आईपीएल करियर की बात करें, तो 138.97 की स्ट्राइक रेट और 30.69 की एवरेज से 4419 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन ने 25 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। साथ ही संजू सैमसन 3 शतक जड़ चुके हैं। खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 119 रन है।