Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Ranji Trophy: पहले ही दिन स्टार खिलाड़ियों का ‘फ्लॉप शो’, सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे

रणजी ट्रॉफी मेँ पहले ही दिन भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स का बल्ला नहीं चला। कई खिलाड़ी सिंगल डिजिट में ही पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा भी आज कोई कमाल नहीं दिखा पाए। 10 साल बाद रोहित ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन उनके हाथ में आज निराशा ही लगी ।

Ranji Trophy:  पहले ही दिन स्टार खिलाड़ियों का ‘फ्लॉप शो’, सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे

भारत के मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों की रणजी ट्रॉफी में वापसी एक ‘फ्लॉप शो’ साबित हुई। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने सिर्फ़ 45 गेंदें खेलीं और सिर्फ़ 12 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल ने अंतिम दौर से पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया, जबकि वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी भारत की टी20 टीम में हैं। चिंता की बात यह है कि सिर्फ़ रनों की कमी ही नहीं दिखी, बल्कि उनके आउट होने के तरीके भी हैरान करने वाले हैं।

रोहित की 10 साल बाद वापसी नहीं हुई सक्सेसफुल

रोहित शर्मा का पुल एक समय में बेहद खूबसूरत स्ट्रोक माना जाता था। लेकिन आजकल जिस स्ट्रोक ने उनकी पहचान बनाने में मदद की, शायद वही उन्हें खत्म कर रही है। पहले ही दिन रोहित उमर नजीर की गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हो गए।इसके अलावा आकिब नबी की गेंद पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही आज शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला। ऋषभ जोकि मैदान में अपनी टेक्नीक्स के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने भी आज फैंस को निराश कर दिया।जहां शुभमन गिल अभिलाश शेट्टी की गेंद पर चार रन बनाकर तो वहीं ऋषभ पंत महज 1 रन पर ही आउट हो गए।