Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

विश्वकप विजेता बनने के बाद टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में आई 'गंभीर' गिरावट, देखिए हार के वो तमाम आंकड़े!

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ऊपर बताए गए तमाम शर्मानाक रिकॉर्ड कायम हुए है। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। फिर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाया गया। लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

विश्वकप विजेता बनने के बाद टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में आई 'गंभीर' गिरावट, देखिए हार के वो तमाम आंकड़े!

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2024 का अपना आखिरी मैच खेल चुकी है। मेलबर्न टेस्ट में हार के साथ ही टीम इंडिया का सलाना लेखा-जोखा सामने है। जैसा कि हम जानते हैं कि साल 2024 में ही टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। लेकिन जितना अच्छा टीम इंडिया का फर्स्ट हाफ था, सेकेंड हाफ उतना ही निराशाजनक रहा है। विश्व कप खत्म होने के बाद राहुल द्रविड ने हेड कोच का पद छोड़ा था, जिसके बाद गौतम गंभीर हेड कोच के पद पर हैं। टीम इंडिया की हार के बाद उन्हें भी सवालों के घेरे में रखा जा रहा है।

विश्वकप जीत के बाद टीम इंडिया ने निराश

आपको यहां पर हम आपको वो आंकड़े बता रहे हैं, जोकि टीम इंडिया ने सेकेंड हाफ में बनाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियन टीम इंडिया इस साल अपने इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स से सभी को चौंका दिया है।

भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हारी।
भारत ने पूरे साल कोई वनडे मुकाबला नहीं जीता, ऐसा 45 साल बाद हुआ।
घरेलू सरजमीं पर टेस्ट का सबसे कम टोटल (46 रन) बनाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद घरेलू टेस्ट में हार का सामना किया।
बेंगलुरु में 19 साल बाद टेस्ट में हार का मुंह देखा।
घरेलू टेस्ट सीरीज में 12 साल बाद हार का सामना किया।
वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद टेस्ट में हार का सामना किया।
घरेलू सरजमीं पर 24 साल बाद टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ।
41 साल बाद घरेलू सरजमीं पर एक साल में 4 टेस्ट गंवाए।
10 साल बाद एक ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 मैच गंवाए।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 12 साल बाद टेस्ट मैच गंवाया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 8 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हार का सामना किया है।

गौतम गंभीर का डाउनफॉल?

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ऊपर बताए गए तमाम शर्मानाक रिकॉर्ड कायम हुए है। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। फिर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाया गया। लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।