Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

एक या दो नहीं, विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हर मैच में तोड़ेंगे रिकॉर्ड!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन विराट कोहली की बैटिंग का रोमांच अलग ही लेवल पर है। इस टूर्नामेंट में कोहली के पास कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने और नए कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका है। 

1/5

क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के धमाकेदार आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार लोगों को विराट कोहली के बल्ले और उनकी शानदार परफॉर्मेंस का है। विराट कोहली पहले से ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इस बार का ये आईसीसी टूर्नामेंट काफी ऐतिहासिक साबित होने वाला है। तो चलिए जानते हैं विराट के नाम पर कौन सी 10 रिकॉर्ड दर्ज होने की संभावना है।

2/5

विराट कोहली ने अब तक 529 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में वह 11वें स्थान पर हैं। लेकिन उनसे आगे के 10 बल्लेबाजों में इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उनके करीबी रोहित शर्मा (481) और जो रूट (431) हैं। तो वहीं क्रिस गेल (791 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 262 रन ही चाहिए।

3/5

विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में औसत 88.17 है, लेकिन अब तक वह इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके फैंस को बहुत आशा है कि वह इस बार के टूर्नामेंट में जरूर शतक लगा पाएंगे।

4/5

बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। हालांकि, कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13,963 रन के और कुमार संगकारा ने 14,234 रन बनाए हैं और दोनों में सिर्फ 271 रनों का अंतर है। वह जल्द ही दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।

5/5

अब तक विराट कोहली ने 285 पारियों में कुल 13,963 रन बनाए हैं। यदि वह आने वाली 64 पारियों में 37 रन बना लेते हैं, तो वह सबसे तेज 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले कमाल के बल्लेबाज बन जाएंगे। उनके पहले सचिन तेंदुलकर (350 पारियां) और कुमार संगकारा (378 पारियां) ने इस मुकाम को हासिल किया था।