India vs New Zealand Final: रोहित शर्मा का स्पिनर्स पर भरोसा, लेकिन छूट गया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 252 रन का लक्ष्य दिया. रोहित शर्मा की रणनीति स्पिनर्स पर केंद्रित रही, लेकिन आखिरी ओवरों में मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए. विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अब भारी जिम्मेदारी होगी. क्या भारतीय टीम यह खिताब जीत पाएगी? जानें पूरे मैच का अपडेट, रोचक रिकॉर्ड और भारतीय बल्लेबाजों की चुनौती.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उतरी है, और हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन का लक्ष्य दिया है. यह स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन कीवी गेंदबाजों के खिलाफ इसे हासिल करना आसान भी नहीं होगा.
विराट कोहली: चेज मास्टर पर रहेंगी निगाहें
भारत के पास विराट कोहली जैसा अनुभवी बल्लेबाज है, जो pressure situations में टीम को जीत दिलाने के लिए मशहूर है. उनके अलावा, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं. भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई है, लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ सतर्कता जरूरी होगी.
रोहित शर्मा का स्पिनर्स पर भरोसा, लेकिन चूक गए बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज पूरी रणनीति स्पिनर्स के इर्द-गिर्द रखी. कुल 50 ओवर में से 38 ओवर स्पिनर्स से डलवाए गए. यह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. अगर अक्षर पटेल अपने पूरे 10 ओवर डालते, तो भारत यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता था.
इससे पहले 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39.4 ओवर स्पिनर्स से कराए थे, जो अब तक का रिकॉर्ड है. भारत ने आज 38 ओवर स्पिनर्स से कराए, जिससे यह टूर्नामेंट इतिहास में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. तीसरा स्थान भी भारत के ही नाम है, जब इसी टूर्नामेंट के लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37.3 ओवर स्पिनर्स से डलवाए थे.
क्या शमी पर भरोसा करना सही था?
हालांकि रोहित ने स्पिनर्स पर विश्वास जताया, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने मोहम्मद शमी को गेंद थमा दी. शमी का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 9 ओवरों में 74 रन लुटा दिए. उनकी इकोनॉमी 8.20 रही, जिससे भारत को नुकसान उठाना पड़ा. यदि अक्षर पटेल को पूरा ओवर मिलता, तो शायद स्थिति कुछ और होती.
फैन्स को है जीत की उम्मीद
भारतीय फैंस को भरोसा है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी ब्लू आर्मी की झोली में आएगी. हिटमैन रोहित शर्मा, चेज मास्टर विराट कोहली, और युवा सितारे एकजुट होकर इस मुकाबले को भारत के नाम कर सकते हैं. अब देखना होगा कि भारतीय टीम इतिहास रचती है या नहीं.