Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IND VS AUS: टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, भारत से है खास कनेक्शन

India vs Australia Champions Trophy भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में तनवीर संघा की भूमिका पर विशेष रिपोर्ट। जानें तनवीर के बारे में और उनके क्रिकेट करियर के बारे में। 

IND VS AUS:  टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, भारत से है खास कनेक्शन

Ind vs Aus Match: तीन मैचों में लगातार जीत हासिल करके अजेय चल रही टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमों के बीच दुबई में कांटे की टक्कर चल रही हैष इसी बीच सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्माया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी ट्रेंड में है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की है तो वह ट्रेविस हेड से ज्यादा तनवीर सिंह संघा की है। 

कप्तान स्मिथ ने बदला फैसला 
 
गौरतलब है, टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया थाष इसके बाद टीम में बदलाव किया गयाष जहां दुबई की सूखी पिच को देखते हुए तनवीर संग को जगह दी गई और मैथ्यू शॉट को भी टीम में शामिल किया गया। जैसे ही ये बात सामने आई हर कोई तनवीर संघा की बात करने लगा। बता दें, दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है। ऐसे में कई फैंस मान रहे हैं। अगर स्टीव स्मिथ का फैसला सही साबित होता है तो तनवीर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। 

आखिर कौन है तनवीर संघा? 

बता दें, 23 साल के तनवीर संघा का भारत से खास कनेक्शन है। वह लेग स्पिनर है। उनके पिता जालंधर से 20 किलोमीटर दूर पड़ने वाले एक गांव से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन 1997 में वह काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहीं बस गए। तनवीर के पिता ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी चलाते हैं। एक इंटरव्यू में तनवीर ने बताया था कि उनके परिवार में किसी को क्रिकेट पसंद नहीं लेकिन उनके पिता के बदौलत वह क्रिकेट खेल रहे हैं। पिता ही बचपन से तनवीर को क्रिकेट स्टेडियम छोड़ने जाते थे और उन्हें प्रैक्टिस कराते थे। यहां तक वर्ल्ड कप 2023 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का तनवीर हिस्सा रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे मैच और साथ t20 मैच खेले हैं। जिसमें कुल 12 विकेट चटका चुके हैं। तनवीर ने अपना डेब्यू 2023 में किया था जबकि t20 डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।