Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Australia की 22 गज की पट्टी पर रोहित-कोहली का बुरा हाल, नहीं दिखा सके बल्ले से कमाल, अब लेंगे टेस्ट से संन्यास !

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला शांत होने पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा दोनों  खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं।  मार्क वॉ ने बुमराह को कप्तानी सौंपने की वकालत की। क्या होगा टीम इंडिया का भविष्य? पूरी खबर पढ़ें।

Australia की 22 गज की पट्टी पर रोहित-कोहली का बुरा हाल, नहीं दिखा सके बल्ले से कमाल, अब लेंगे टेस्ट से संन्यास !

ऑस्ट्रेलिया का मैदान, हो गया टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, WTC में क्या अब नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के कप्तान, ये बात सुनकर हैरान न होइएगा, ये चर्चा इसलिए क्योंकि एक बार फिर से रोहित-कोहली का बल्ला कंगारुओं की धरती पर खामोश रहा है, जिस मैदान में 21 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने कहर बरपाया, जिस 22 गज की पट्टी पर कंगारु गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए उसी मैदान में रोहित-कोहली चंद मिनट भी नहीं खेल पाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है, धोनी से लेकर गंभीर ने सोचा भी नहीं होगा उससे भी बुरा हाल अब रोहित-कोहली का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में हुआ है

रोहित-कोहली के आउट होते ही मचा 'बवंडर'
दरअसल मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में फेल होने के बाद रोहित-कोहली का बल्ला दूसरी पारी में भी फेल रहा, 340 रन का टारगेट बनाने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में ऐसे झटके लगे जिसने फैंस को भड़ास निकालने का मौका दे डाला, दरअसल पहली पारी में 5 गेंदों में 3 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में महज 9 रन की बना सके, वहीं कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए जिसे देखकर अनुष्का भी सकते में आ गईं, क्योंकि अनुष्का भी कोहली को चीयर करने मेलबर्न पहुंची हुई थी लेकिन कोहली का बल्ला एक भी पारी में नहीं चला जिसने सवालों की झ़ड़ी लगाकर रख दी है

Happy Retirement सोशल मीडिया पर ट्रेंड
सोशल मीडिया पर नजर डालें तो दोनों खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर खूब पोस्ट वायरल हो रहे हैं, कुछ फैंस तो  ‘#Happy Retirement' के साथ फोटोज को पोस्ट कर रहे हैं, इतना ही नहीं अब तो ये हैशटैग ट्रेंडिंग में है, एक यूजर ने कोहली की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी रिटायरमेंट विराट कोहली.

जबकि एक और यूजर ने रोहित के लिए लिखा है कि ‘रोहित और विराट ने टेस्ट से लिया संन्यास! यादों के लिए धन्यवाद. हैप्पी रिटायरमेंट.

Thank you for your services Ro-Ko
Happy retirement ???

We will remember your heroics

— K.R (@orangearmy77)

कप्तानी में भी नहीं चला इस बार रोहित का सिक्का

ऐसे एक तो नहीं बल्कि ढेरों यूजर्स ने कमेंट्स किए है, हालांकि ये गुस्सा इसलिए भी जायज है क्योंकि रोहित की बल्लेबाजी तो फेल हुई ही साथ ही कप्तानी में भी उनका हाथ तंग दिखा है, पर्थ में पहला टेस्ट भले ही टीम इंडिया ने जीता लेकिन उसमें कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी, जबकि एडिलेट में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने कमान संभाली और वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, ब्रिसबेन में खेले गया तीसरा मैट ड्रॉ रहा, जिसमें बारिश की मेहरबानी रही, अगर बारिश न होती तो शायद टीम इंडिया वो भी मैच गंवा देती, इतना ही नहीं, इससे पहले कीवियों ने भी घर में भारत को हराया था और तब भी रोहित शर्मा के हाथ थी, इन सब सवालों को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित अब संन्यास ले सकते हैं.

रोहित को संन्यास मुबारक, बुमराह बने कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित की कप्तानी को लेकर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भी भड़ास निकाली है, दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने रोहित को हटाकर बुमराह को कप्तानी देने की बात बोली है, उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि अगर सेलेक्टर के तौर पर मुझे फैसला करना होता तो मैं रोहित को एक और विफलता के चलते संन्यास लेने को कहता, वहीं इसके आगे ये भी कहा है कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हम MCG के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान के तौर पर सपोर्ट कर लाने जा रहे हैं और ये आपके करियर का अंत होगा, उनके इस बयान के बाद एक ओर जहां कुछ फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनको ऑस्ट्रेलिया टीम को देखने की सलाह दे रहे हैं, उनका मानना है कि आप वहां दखल दीजिए, भारत को नहीं, फिलहाल रोहित-कोहली ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बार कुछ खास नहीं देखने को मिला है,. जिसने गंभीर की भी टेँशन को बढ़ा दिया है