Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IND vs AUS Score: टेप हटते ही खून बहा... फिर जडेजा ने कंगारुओं पर कहर बरपा दिया

IND vs AUS Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जडेजा का खून बहने लगा. टेप हटाने के बाद उन्होंने गजब की गेंदबाजी की. जानिए कैसे ‘सर जडेजा’ ने कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया.

IND vs AUS Score: टेप हटते ही खून बहा... फिर जडेजा ने कंगारुओं पर कहर बरपा दिया
टेप हटाते ही जडेजा की उंगली से खून बहने लगा.

IND vs AUS Semi Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. कंगारुओं ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 91 रन ठोक दिए थे. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन टिक चुके थे, भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी. तभी रोहित शर्मा ने अपने ट्रंप कार्ड रविंद्र जडेजा को बुलाया. लेकिन इससे पहले कि जड्डू अपना जादू दिखाते, अंपायर ने जो किया, वो हर किसी को चौंका देने वाला था.

टेप हटाओ, फिर बॉलिंग करो...
जडेजा जब गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने हाथ में बंधे टेप को देखकर उन्हें रोक दिया. जड्डू ने बताया कि भाई, चोट लगी है. लेकिन अंपायर को कोई फर्क नहीं पड़ा. वह अड़ गए और कहा कि टेप हटाओ.

फैंस और कमेंटेटर्स हुए भौचक्के
कैमरे ने कैद किया कि जड्डू की उंगलियों से खून बह रहा था. मार्नस लाबुशेन खुद पास खड़े होकर नजारा देख रहे थे. पूरा स्टेडियम एक सेकंड के लिए शांत हो गया. क्या जडेजा अब बॉलिंग कर पाएंगे? क्या चोट की वजह से उनकी धार कुंद हो जाएगी? लेकिन भाईसाब, जो हुआ वो भारतीय फैंस के लिए सपना था और कंगारुओं के लिए दुबई का सबसे बुरा सपना.

‘खूनी’ जडेजा का आक्रमण
अब जडेजा बदले के मूड में थे. खून निकलते ही मानो उनका ‘शेर’ अवतार जाग गया, जो इस मैच से पहले एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, वही जड्डू अब ‘गदर मचाने’ वाले थे. 23वें ओवर में पहली गाज मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरी.29 रन बनाकर सेट हो चुके लाबुशेन को जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 


"अब बोलो अंपायर साहब"
सोशल मीडिया पर फैंस फुल जोश में थे. “टेप हटाया, खून निकला और फिर जडेजा ने दुश्मनों का शिकार किया.” इस लाइन पर मीम्स बनने लगे. मैदान पर भी भारतीय समर्थकों ने जोर-जोर से नारे लगाए . "सर जडेजा की जय हो."