IND VS NZ Final Match: मझधार में फंसे रोहित को विराट ने दिया ने दिया 'मंत्र', ऐसे मिला केन यंग का विकेट
Champions Trophy Final Highlights: दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। जानें मैच के लाइव अपडेट्स, स्कोरकार्ड और विराट कोहली की फील्डिंग रणनीति के बारे में।

ICC Champions Trophy 2025 Final: दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। जिस पर दुनिया भर की निगाहें हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीते हुए बैटिंग चुनी। जबकि टीम इंडिया बॉलिंग कर रही है। शुरुआत में न्यू प्लेयर्स अच्छा खेले लेकिन अभी तक मेजबान टीम पांच विकेट गंवा चुकी है। जिसके बाद मैच का रोमांच बढ़ गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां फील्डिंग को लेकर रोहित शर्मा और पूर्व विराट कोहली बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। यूं कहें विराट फील्डिंग पोजिशन पर रोहित को सजेशन दे रहे हैं।
विराट के सुझाव के बाद भारत को मिला विकेट !
दरअसल, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और विल यंग ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए 58 रनों की साझेदारी की। दोनों ने एक से बढ़कर एक चौके छक्के लग रहे थे। जिसे देखकर लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए फाइनल आसान नहीं होने वाला। ऐसे में विराट कोहली रोहित के पास आते हैं और फील्डिंग को लेकर दोनों में चर्चा होती है। विराट का कहना रोहित मानते हैं और फील्डिंग में बदलाव करते हैं। जिसके बाद टीम इंडिया के खाते में विल यंग का विकेट आ जाता है।
एलबीडब्ल्यू हुए विल यंग
हालांकि बता दें, पोजीशन बदलने का वीडियो वायरल है लेकिन विल यंग एलबीडब्ल्यू आउट हुए। सोशल मीडिया यूजर्स का का मानना है विराट कोहली ने ये जानबूझकर किया वह खिलाड़ी पर दबाव बनाना सके। फिल्डिंग में बदलाव देख विल दवाब में आ गए और विकेट गवां बैठे।