Rajasthan के 'लाल' की फिरकी पर नाची इंग्लिश टीम, दिखाया नागिन वाला बल्लेबाजों को सीन, सूर्या का जीता 'दिल'
Ravi Bishnoi: मैच के दौरान जब इंग्लैंड के बल्लेबाज खूंटा गाड़कर बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे, तब रवि बिश्नोई ने कमाल की फिरकी डाली और दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

Ravi Bishnoi: टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नचाकर रख दिया। राजस्थान के इस 'लाल' ने महत्वपूर्ण दो विकेट लेकर टीम इंडिया को संकट से निकाला और अपनी शानदार फिरकी का जलवा दिखाया। उनकी गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ऐसे फंसे कि पूरी पारी बिखरती चली गई। खास बात ये रही कि उन्होंने नागिन डांस वाला सिग्नेचर स्टाइल दिखाकर जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर छा गया। उनकी इस घातक गेंदबाजी को देखकर सूर्यकुमार यादव भी उनके मुरीद हो गए।
जब इंग्लिश बल्लेबाजों को नागिन ने डसा!
मैच के दौरान जब इंग्लैंड के बल्लेबाज खूंटा गाड़कर बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे, तब रवि बिश्नोई ने कमाल की फिरकी डाली और दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उनकी गुगली और टर्न इतनी जबरदस्त थी कि बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आया कि खेलना कैसे है।
सूर्या भी हुए फैन!
रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी ने सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि टीम के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव को भी प्रभावित कर दिया। सूर्या ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि "रवि की फिरकी का कोई तोड़ नहीं है, वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।"
राजस्थान का सितारा चमका
रवि बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर से आते हैं और उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नाम कमाया है। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारतीय स्पिन अटैक का भविष्य माना जाता है।
'नागिन डांस' वाला सेलिब्रेशन
रवि बिश्नोई की फिरकी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नाचने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनका 'नागिन डांस' वाला सेलिब्रेशन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है और उनकी ये घातक गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उम्मीद जगाती है।