दिल्ली की लगातार दूसरी हार, सुनील नरेन की परफॉर्मेंस के दम पर KKR की शानदार जीत, प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह पलटी
आईपीएल 2025 में 48 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो आरसीबी 10 मैच 7 जीत के 14 अंक के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। एमआई ने 10 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। गुजरात टाइटंस 9 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे और दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में दिल्ली की ये लगातार दूसरी हार है। वहीं, केकेआर ने 14 रनों से जीत दर्ज की। जिसके बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
केकेआर ने बना डाले 204 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों की पारी खेली। इस दौरान केकेआऱ की ओर से सबसे ज्यादा 44 रन अगकृष रघुवंशी ने बनाए हैं। वहीं, आखिरी में रिंकू सिंह ने 36 रनों की पारी खेली। लेकिन मैच के असली हीरो सुनील नरेन साबित हुए। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों ने 27 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो ही छक्के लगाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली 14 रन के हार
केकेआर द्वारा 205 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। इस दौरान फैफ डु प्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान खिलाड़ी ने 7 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रनों की पारी खेली। सुनील नरेन ने दिल्ली के 3 अहम विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाई।
कैसा रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2025 में 48 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो आरसीबी10 मैच 7 जीत के 14 अंक के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। एमआई ने 10 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। गुजरात टाइटंस 9 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे और दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है।