Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दिल्ली में होगा रन बारिश का तूफान! DC vs RR में कौन मारेगा बाज़ी? पढ़िए मैच से पहले की कहानी

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI, संभावित विजेता और मैच की पूरी भविष्यवाणी।

दिल्ली में होगा रन बारिश का तूफान! DC vs RR में कौन मारेगा बाज़ी? पढ़िए मैच से पहले की कहानी

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला इस सीज़न की सबसे बहुप्रतीक्षित भिड़ंतों में से एक बन गया है। दिल्ली की टीम जहां अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटने की तैयारी में है, वहीं राजस्थान की नज़र टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद पर टिकी है।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इस सीज़न में धमाकेदार रही थी। लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद, मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार ने उनकी लय पर ब्रेक लगा दिया। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 119/1 तक पहुंच जाने के बावजूद पूरी टीम 193 पर ढेर हो गई। ये हार टीम को चुभी जरूर, लेकिन अब घरेलू पिच पर वापसी का सुनहरा मौका है।

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की कहानी इस सीज़न में कुछ उलझी हुई रही है। शुरुआती दो हार के बाद दो जीत ज़रूर मिलीं, लेकिन उसके बाद फिर गिरावट। पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 विकेट से हारकर वो साबित नहीं कर सके कि वे लड़ने को तैयार हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो ये पिच बल्लेबाज़ों का पसंदीदा अड्डा है। छोटे बाउंड्री और तेज़ आउटफील्ड बड़े स्कोर की गारंटी देते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है—बशर्ते दूसरी पारी में ओस न हो।

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं। पांच मैचों में 10 विकेट लेकर वो अपनी स्पिन से हर किसी को चौंका रहे हैं। वहीं राजस्थान के यशस्वी जायसवाल की बैटिंग में अब लय लौटती दिख रही है। दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकल चुके हैं और वे इस मैच में भी धमाका कर सकते हैं।

मौसम गर्म होगा, लेकिन मैदान पर माहौल और भी ज्यादा तपेगा। अगर दिल्ली पहले बल्लेबाज़ी करती है, तो स्कोर 200 के पार जा सकता है और मुकाबला उनके नाम हो सकता है। पर अगर राजस्थान ने पहले बल्ला थामा और 190 जैसा टोटल खड़ा किया, तो दिल्ली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।