Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

चेन्नई को मिली सीजन की लगातार पांचवी हार, कप्तान बनने के बाद भी धोनी नहीं दिला सके जीत

चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की लगातार पांचवी हार मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद चेन्नई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां पर टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए।

चेन्नई को मिली सीजन की लगातार पांचवी हार, कप्तान बनने के बाद भी धोनी नहीं दिला सके जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके को आसानी से जीत मिली। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जहां पर सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 रन ही बना सकी। बदले में कोलकाता ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

CSK को मिली सीजन की 5वीं हार

चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की लगातार पांचवी हार मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद चेन्नई टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां पर टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल थे। सलामी बल्लेबाज भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने बनाए। उनकी 29 रनों की पारी के चलते टीम ने 103 रन का स्कोर हासिल किया।

कोलकाता ने सीएसके को दी 8 विकेट से मात

कोलकाता नाइट राइडर्स 104 रनों की पीछा करने उतरी। जहां पर केकेआर ने आसानी से जीत हासिल कर ली। सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। कप्तान अजिंक्या रहाणे 20 रन और रिंकू सिंह 15 रनों पर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट भी सुनील नरेन ने ही हासिल किए। उन्होंने तीन अहम विकेट लेकर सीएसके को धाराशाई कर दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिल रही हार पर हार

चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की लगातार पांचवी हार मिली है। टीम ने सबसे पहले मुंबई इंडियंस को मात दी थी। लेकिन इसके बाद से सीएसके जीत के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इजंरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर से धोनी को कप्तान बनाया गया है।