Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

तोड़कर रख दिया टीम इंडिया के शेरों ने कंगारुओं का घमंड, निकल गई ट्रेविस हेड की अकड़, कोहली ने बना डाला 'महारिकॉर्ड'

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक से चूक गए। लेकिन अपनी 84 रन की मैराथन पारी में उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। विराट अपना 52वां वनडे शतक पूरा करने के करीब थे।

तोड़कर रख दिया टीम इंडिया के शेरों ने कंगारुओं का घमंड, निकल गई ट्रेविस हेड की अकड़, कोहली ने बना डाला 'महारिकॉर्ड'

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम से वन डे विश्वकप 2023 का बदला लेते हुए टीम इंडिया के शेरों ने कंगारुओं को शिकस्त दी है। इस जीत के नायक विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपनी पारी से जीत की नींव तैयार कर दी।

कंगारुओं को मात देकर टीम इंडिया ने लिया बदला

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वन डे विश्वकप फाइनल में हार का बदला ले लिया है। टीम इंडिया अब फाइनल में पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद टीम इंडिया को 265 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 11 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे।

शतक से चुके लेकिन बना दिया रिकॉर्ड

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक से चूक गए। लेकिन अपनी 84 रन की मैराथन पारी में उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। विराट अपना 52वां वनडे शतक पूरा करने के करीब थे। लेकिन एडम जम्पा की गेंद पर एक गैरजरूरी हवाई शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया। लेकिन विराट ने 98 गेंदों में 84 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने पांच चौके लगाए। साथ ही अपने 17वें चैंपियंस ट्रॉफी मैच में विराट ने सातवां अर्धशतक बनाया। 

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली आईसीसी इवेंट में 24 बार 50+ स्कोर दर्ज करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। यह उनके करियर का 74वां वनडे अर्धशतक था। इसी के साथ 23 अर्धशतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर पीछे छूट गए।

सचिन के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले विराट कोहली ने शिखर धवन के 701 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। साथ ही विराट क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। इस मैच में 81 रन बनाते हुए कोहली ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने (742 रन, 22 मैच) को पछाड़ दिया