Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Champions Trophy: साल 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली 180 रनों की हार का बदला लेने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा!

कप्तान रोहित शर्मा ने नमन अवॉर्ड्स के आगामी पाकिस्तान मैच पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन सालों में मैंने उस (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच के बारे में बहुत कुछ कहा है। यह हमारे लिए बस एक खेल है। 

Champions Trophy: साल 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से मिली 180 रनों की हार का बदला लेने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा!

बीते शनिवार को बीसीसीआई द्वारा 'नमन पुरस्कार' की शानदार शाम का आयोजन हुआ। जहां पर 27 अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड्स दिए गए। लेकिन मंच पर कप्तान रोहित की मौजूदगी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। एक बार फिर से रोहित शर्मा की भूलने की आदत पर महफिल में ठहाके लगे। लेकिन इस सब के बीच कप्तान रोहित आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले पाकिस्तान मैच पर सटीक जवाब देना नहीं भूले।

पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने नमन अवॉर्ड्स के आगामी पाकिस्तान मैच पर बात करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन सालों में मैंने उस (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच के बारे में बहुत कुछ कहा है। यह हमारे लिए बस एक खेल है। हम कोशिश करेंगे और वह करेंगे जो किसी भी क्रिकेट टीम को उस दिन करने की जरूरत होती है। हम बस वहां पहुंचना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।”

भारत को लेना है फाइनल में हार का बदला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाथों चैंपियंस ट्रॉपी 2017 के फाइनल में मिली हार फैंस के लिए भूलना मुश्किल है। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो टीम इंडिया को साल 2017 का हिसाब बराबर करना है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से 180 रनों की हार का बदला लेने उतरेगी।

साल 2013 में भारत ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय टीम ने साल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा थे। रोहित ने इस बारें बात करते हुए कहा कि जैसा कि हम जानते हैं, आईसीसी ट्रॉफी अब हर साल आती है। इसलिए, आपके पास पेडल से पैर हटाने का कोई समय नहीं है। आप हमेशा उस चुनौती के लिए तैयार रहना चाहते हैं। हमने हाल ही में टी20 विश्व कप समाप्त किया है, जो हमारे लिए शानदार था। अब हम एक और विश्व कप की प्रतीक्षा कर रहे हैं।