इधर आई रिंकू सिंह की शादी की खबर, उधर चैंपियंस ट्रॉफी ने फैंस की चिंता बढ़ाई, नहीं मिला चौके-छक्के मारने का मौका!
आगामी इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी रिंकू सिंह का टीम में शामिल नहीं किया है। रिंकू सिंह अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी टीम इंडिया में अपनी परमानेंट जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस रिंकू सिंह के टीम में शामिल न होने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में स्टार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है। लेकिन इन दोनों ही टीमों से नदारत एक खास नाम पर काफी चर्चा हो रही है। वो नाम है अपने छक्के-चौकों के लिए फेमस रिंकू सिंह का। बीते दिन रिंकू सिंह की सगाई की खबर वायरल रही थी, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के टीम ऐलान में उनके नाम को लेकर काफी उम्मीदें जाहिर की गई थीं, लेकिन अब फैंस का बड़ा झटका लगा है क्योंकि रिंकू सिंह का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही सीरीज के लिए भी सेलेक्ट नहीं हुआ है।
रिंकू सिंह का नाम लिस्ट से गायब
आगामी इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी रिंकू सिंह का टीम में शामिल नहीं किया है। रिंकू सिंह अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी टीम इंडिया में अपनी परमानेंट जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस रिंकू सिंह के टीम में शामिल न होने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
रिंकू जल्द ही करने वाले हैं शादी
रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय होगी। लखनऊ में ही सगाई होगी। प्रिया के पिता और जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि शादी के सिलसिले में रिंकू के पिता से बात हुई है।
तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर हैं। उनके जरिये ही रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई थी। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। दोनों का कहना था कि परिजनों की रजामंदी से शादी करेंगे। अब परिजनों के बीच भी सार्थक बातचीत हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पैसे बांटने का वीडियो
सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो पैसे बांटते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में रिंकू सिंह के हाथ में नोटों की गड्डी है और वह एक-एक कर लोगों को पैसा दे रहे हैं। यह वीडियो किसी घरेलू फंक्शन का लग रहा है, जिसमें कैटरिंग और टेंट का काम करने वाले मजदूरों को रिंकू पैसे देते हुए दिखे। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन फैंस रिंकू सिंह की इस दरियादिली के फैन हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदार, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा