Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Champions Trophy 2025 Final Match: रचिन रविंद्र ने कर दिया कांड...'कीवी भूचाल' से गंभीर और रोहित का BP हाई!

New Zealand vs India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रचिन रविंद्र ने ऐसा गदर मचाया कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का BP हाई हो गया! कीवी बल्लेबाज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिससे भारतीय खेमे में टेंशन बढ़ गई। जानिए पूरी खबर!

Champions Trophy 2025 Final Match: रचिन रविंद्र ने कर दिया कांड...'कीवी भूचाल' से गंभीर और रोहित का BP हाई!
रचिन ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन

क्रिकेट के मैदान में इस वक्त अगर किसी का जलवा सबसे ज्यादा है, तो वो है रचिन रविंद्र! इस लड़के ने ऐसा बल्ला घुमाया कि बॉलर्स रोने लगे, फील्डर्स हांफने लगे, और उधर कमेंट्री बॉक्स में बैठे गौतम गंभीर और ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा के पसीने छूट गए!

रचिन का रिकॉर्ड, रोहित की चिंता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे, लेकिन असली शो तो रचिन रविंद्र का था. बल्ला ऐसा चला जैसे कोई कोड डालकर बैटिंग को हैक कर दिया हो.
साउथ अफ्रीका के बॉलर सोच रहे थे – "भाई, ये आउट भी होगा या सिर्फ हमारा धुलाई सेंटर खोल दिया है?"
 और उधर रोहित शर्मा का एक्सप्रेशन? बिल्कुल वही जब किसी का आखिरी 50 रुपये का नोट जेब से गिर जाए.

गंभीर का गुस्सा, रोहित का टेंशन
अब रिकॉर्ड तोड़ना अच्छी बात है, लेकिन जब ये रिकॉर्ड भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दे, तब टेंशन भी लाजमी है. गंभीर ने कमेंट्री बॉक्स में माइक संभाला, लेकिन चेहरा देखकर लग रहा था कि वो बॉलर बदलने की अपील करने वाले हैं. रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे पानी पीते रहे, लेकिन BP काबू में ही नहीं आ रहा था.कैमरे में जो एक्सप्रेशन कैद हुए, वो बता रहे थे – अब इस बंदे को रोकने के लिए स्पेशल प्लान बनाना पड़ेगा. 

रचिन ने क्यों बढ़ा दिया टेंशन?
अब भैया, इस बंदे ने अपने वनडे करियर में जितने भी शतक मारे हैं, वो सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स में ही मारे हैं.2023 वर्ल्ड कप में तीन शतक, अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में दो शतक और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में दो शतक ठोकने वाला पहला कीवी बल्लेबाज बन गया.

अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस 'कीवी भूचाल' को रोक पाएगी, या फिर रोहित और गंभीर को BP की और ज्यादा दवा खानी पड़ेगी?
फिलहाल तो रचिन रविंद्र बैट लेकर ऐसे खेल रहे हैं जैसे IPL की नीलामी में अपना बेस प्राइस बढ़ाने निकले हों!