Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

हो जाइए तैयार! फिर से एक बार न्यूज़ीलैंड से होगा मुकाबला! शतकवीरो के आगे होंगे शतकवीर!

कीवियों की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए जल्दी विकेट गंवाने के बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोड़े और शतक भी लगाया.

हो जाइए तैयार! फिर से एक बार न्यूज़ीलैंड से होगा मुकाबला! शतकवीरो के आगे होंगे शतकवीर!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओ दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को मात दी। जिसके बाद अब कीवी टीम फाइनल में है। अब फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी जंग होगी। इस मैच में विलियमसन के साथ ही रचित रवींद्र भी फॉर्म में लौटे है।

कीवी टीम से होगी टीम इंडिया की फाइनल भिड़त

फिर एक बार हो जाइए तैयार, क्योंकि कोहली से लेकर रोहित का आएगा फाइनल में तूफानी, इस बार कीवियों को रौंदने की ऐसी तैयारी टीम इंडिया ने की है जिसने अभी सें फैंस का जोश हाई कर दिया है, इधर चोकर्स को हराकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रचा तो वहीं टीम इंडिया के शेरों ने ऐसा धातक प्लान फाइनल को लेकर बनाया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इतना ही नहीं इस बार गेंदबाजों के निशाने पर न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी जरूर रहने वाले हैं जिनकी शतकीय पारी से रोहित को प्लानिंग बदलनी पड़ी है, जिसके बारे में आगे आपको बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही वह फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है. इसका मतलब है कि 9 मार्च को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन बनने की जंग होगी. 5 मार्च को लाहौर में हुए सेमीफाइनल में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 363 रनों का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी.

कीवी टीम की ओर से आईं दो सेंचुरी 

बता दें कीवियों की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए जल्दी विकेट गंवाने के बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोड़े और शतक भी लगाया. रचिन ने 101 गेंद में 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं विलियमसन ने 94 गेंद में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 102 रन बनाए. साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बनाए है, रिपोर्ट्स की मानें तो केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 रन बनाते ही उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. विलियमसन ने यह कारनामा 440 पारियों में किया है. वहीं, सबसे तेज 19,000 रन बनाने के मामले में वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 399 पारियों में ही इतने रन ठोक दिए थे. उनके साथ ही रचीन ने भी शानदार बल्लेबाजी की जिसको लेकर अब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इन दोनों को सबक सीखाने का खास प्लान तैयार किया है, बता दें इन दोनों दिग्गजों के आउट होने के बाद डैरिल मिचेल ने 37 गेंद में 49 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंद में 49 रन की तूफानी पारी खेली.

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कीवी गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के नाक में दम कर दिया. खासतौर पर कप्तान मिचेल सेंटनर को खेलने में उन्हें काफी दिक्कत हुई. उन्होंने साउथ अफ्रीका की मिडिल ऑर्डर की पूरी तरह उखाड़कर रख दिया. सेंटनर ने 10 ओवर में 43 रन देकर टेम्बा बावुमा, रासी वैन डर डुसौं और हेनरिक क्लासेन जैसे 3 अहम विकेट चटकाए. उनके अलावा मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं 1-1 विकेट रचिन रवींद्र और माइकल ब्रेसवेल के नाम भी रहे.

जिसको लेकर गंभीर ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है, ताकी फाइनल में कीवियों को फिर से हराकार टीम इंडिया इतिहास रच सके और सभी दिग्गजों के दिमाग को ठंडा कर सकें, बता दें टीम इंडिया कीवियों को न सिर्फ हराएगी बल्कि हर एक खिलाड़ी पर करोड़ों रुपयों की बारिश भी होगी, रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 19.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम रकम दी जाएगी. वहीं जो टीम फाइनल में हारेगी यानी उपविजेता को 9.75 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. यानी अगर टीम इंडिया जीतती है तो हर एक खिलाड़ी मालामाल हो जाएगा.