BCCI के Team India के लिए नए रुल्स, कई मायनों में खत्म किया VIP कल्चर, पत्नियों की ज्यादा मौजूदगी पर रोक, जानिए सभी नियम
BCCI New Rules For Team India Cricketers: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को टीम बस में ही सफर करना होगा। साथ ही टीम बस में किसी भी अन्य को जगह नहीं मिलेगी। हेड कोच गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी।

टीम इंडिया की गिरती परफॉर्मेंस के बाद बीसीसीआई ने कुछ सख्त नियम बना दिए हैं। जिसका पालन खिलाड़ियों, हेड कोच समेत खिलाड़ियों के परिवार को भी करना पड़ेगा। सिर्फ ये ही नहीं बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ी अपने साथ कितना सामान कैरी कर सकते हैं, वीआईपी खिलाड़ी हो या फिर डेब्यू करने के लिए तैयार कोई खिलाड़ी, सभी को टीम बस में ही सफर करना पड़ेगा। बीसीसीआई ने क्या नियम बनाए हैं, चलिए आपको बताते हैं...
वाइफ नहीं रहेंगी हमेशा साथ!
बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी। साथ ही अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं। परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है।
सभी खिलाड़ी करेंगे टीम बस में सफर, नहीं चलेगा VIP कल्चर
सभी खिलाड़ियों को टीम बस में ही सफर करना होगा। साथ ही टीम बस में किसी भी अन्य को जगह नहीं मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा। वहीं, अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा।
सपोर्ट स्टाफ के लिए नया नियम
टीम इंडिया की हार के लिए भले ही हेड कोच को कोसा गया हो, लेकिन हार के पीछे सही आंकलन न कर पाने की वजह सपोर्ट स्टाफ भी होते हैं। अब तय किया गया है कि सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल दो साल का होगा। इसे ज्यादा से ज्यादा एक साल और बढ़ाकर कुल तीन साल तक किया जा सकता है।