जीत के बाद विराट-कोहली ने खेला डांडिया, विलियमसन को लेकर हुए इमोशनल, प्लेयर्स का वायरल सेलिब्रेशन, सबकुछ जानिए एक क्लिक
जीत के बाद विराट-कोहली ने खेला डांडिया, विलियमसन को लेकर हुए इमोशनल, प्लेयर्स का वायरल सेलिब्रेशन, सबकुछ जानिए एक क्लिक में...

भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए 4 विकेट से तीसरी चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पूरा देश जश्न के माहौल में डूब गया है। खिलाड़ियों का भी एक नया अंदाज मैदान पर देखने को मिला। विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस और हार्दिक तक सभी ने अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। जिसमें विराट और रोहित का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
रोहित और विराट ने खेली डांडिया!
न्यूजीलैंड से जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व और वर्तमान कप्तान ने स्टंप से डाडिया खेली। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी कई बार फील्ड में रणनीति बनाते हुए रोहित और विराट साथ नजर आये थे। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है।
हार्दिक और श्रेयस का वायरल सेलिब्रेशन
एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने पिच पर जाकर सेलिब्रेट किया। हार्दिक ने पोज करते हुए ट्रॉफी को पिच पर रखा और पोज करके फोटो क्लिक कराई। वहीं, टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने गमनम स्ट्राइक डांस करके सेलिब्रेट किया। जोकि काफी पंसद किया जा रहा है।
जीत के बाद क्या बोले विराट
जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि "ड्रेसिंग रूम में बहुत प्रतिभा है, वो अपने खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनकी मदद करने पर खुश हैं। हम अपने यंग प्लेयर्स से अपना अनुभव शेयर करते हैं और यही बात इस भारतीय टीम को इतना मजबूत बनाती है. ये वो चीजें हैं जो आप (खिताब के लिए) खेलना चाहते हैं, दबाव में खेलना और अपना हाथ ऊपर रखना चाहते हैं। सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, हम एक शानदार टीम का हिस्सा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो अगले 8 सालों तक दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार है।"
विलियमसन को लेकर विराट हुए इमोशनल
केन विलियमसन को लेकर विराट कोहली इमोशनल हो गए। विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम में टैलेंटेड प्लेयर्स की संख्या सीमित है, लेकिन वे अपनी प्लानिंग को अच्छी तरह से अंजाम देते है। वे हमेशा ऐसा क्रिकेट खेलते हैं जो उन्हें खेल में बनाए रखता है। वे हमेशा आक्रामक रहे हैं और गेंदबाजों का समर्थन करते हैं, इसका श्रेय उन्हें जाता है। न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर केन विलियमसन को लेकर विराट कोहली भावुक नजर आये। विराट बोले मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद है.। वे हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं और वे बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करते रहे हैं। यह उन्हें बेस्ट प्लेयर बनाता है।
कप्तान रोहित जीत के बाद क्या बोले
फाइनल में पारी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये मेरी स्वाभाविक शैली नहीं है, लेकिन मैं इसे अपनाना चाहता था। जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो टीम और मैनेजमेंट का समर्थन होना जरूरी होता है। मैंने पहले राहुल भाई से बात की थी और अब गौती भाई से भी। ये कुछ ऐसा था, जिसे मैं सच में करना चाहता था। इतने सालों तक मैंने अलग अंदाज में खेला, लेकिन अब इस नए तरीके से हमें अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।
मैच की बात करें, तो रचिन रविंद्र और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर करने में सफल होगी। ऐसे में कप्तान रोहित की मदद करने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली सामने आए। फाइनल मैंच में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाए। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था।