Rohit Sharma के बाद Team India का नया कप्तान कौन होगा, जानिए इन 3 नामों की क्यों हो रही इतनी चर्चा!
भारतीय टीम का नया कप्तान बनने की रेस में पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। मौजूदा समय में बुमराह चोटिल हैं। लेकिन तीनों फॉर्मेट में बुमराह कप्तान चुने जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की क्षमता और नेतृत्व के गुण को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रिव्यू मीटिंग कर चुका हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा हेड कोच गौतम गंभीर के 6 महीने के काम का रिव्यू करके आगे का प्लान बनाएगा। तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक कप्तानी करने की मंशा जाहिर की है। साथ ही कहा है कि भविष्य में जो भी कप्तान बनेगा, उसका सपोर्ट भी करेंगे। इससे इशारा साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं। तो ऐसे में नया कप्तान कौन होगा, ये गंभीर सवाल है।
जसप्रीत बुमराह
कप्तान बनने की रेस में पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। मौजूदा समय में बुमराह चोटिल हैं। लेकिन तीनों फॉर्मेट में बुमराह कप्तान चुने जा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की क्षमता और नेतृत्व के गुण को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही इससे पहले की सीरीज में भी देखा जा चुका है। लेकिन बीसीसीआई उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें समय-समय पर आराम देता है, जिससे उनकी दावेदारी कुछ कमजोर भी साबित होती है। हालांकि, मौजूदा समय में ज्यादातर दिग्गज और फैंस बुमराह को फ्यूचर कप्तान के तौर पर देख रहे हैं।
ऋषभ पंत
जसप्रीत बुमराह के साथ ही टीम इंडिया के परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके ऋषभ पंत भी कप्तान बनने की रेस में हैं। कई सीरीज में उन्हें उप-कप्तानी सौंपी भी गई है। ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी करते हैं, जिससे उन्हें प्रेशर कंडीशन में कप्तानी का अनुभव भी है। ऋषभ पंत की उम्र भी एक बड़ा कारण हो सकता है। वो टीम इंडिया के साथ काफी समय से हैं और काफी समय तक टीम में खेलने के लिए मौजूद भी होंगे। जिससे उनकी कप्तानी की दावेदारी मजबूत नजर आती है।
केएल राहुल
जी हां, केएल राहुल भी कप्तानी की रेस में शामिल माने जा सकते हैं। केएल राहुल भी अपनी फॉर्म को लेकर काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लेकिन वो आईपीएल में कई बार अच्छी कप्तानी से प्रभावित कर चुके हैं। साथ ही गंभीर स्थितियों में गंभीरत से खेल पर ध्यान देते हैं। जिससे उन्हें कप्तानी के लिए एक विकल्प समझा जा सकता है।